भोपाल के केरवा डैम पर कंक्रीट से बना स्लैब ढहने के बाद जल संसाधन विभाग में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट खुद मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने छह अधिकारियों की टीम के साथ स्थिति का जायजा लिया. मंत्री सिलावट ने मौके पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और टूटे स्लैब के रखरखाव में हुई लापरवाही पर नाराजगी जताई.