Bhopal Aishbagh ROB: 90 डिग्री वाले पुल पर CM Mohan Yadav का एक्शन, 8 इंजीनियर निलंबित | MP News

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी में ऐशबाग ROB के निर्माण कार्य में हुई लापरवाही का मामला काफी चर्चा में था. अब इस केस में बड़ा एक्शन लिया गया है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने जांच के निर्देश दिए थे. जांच रिपोर्ट के बाद लोनिवि के 8 इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. सीई सहित 7 इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया. एक सेवानिवृत्त एसई के खिलाफ विभागीय जांच होगी. #madhyapradeshnews #breakingnews #ndtvmpcg #aishbagh #cmmohanyadav

संबंधित वीडियो