भोपाल AIIMS के डॉक्टरों की हड़ताल, सरकार से रखी ये मांग |

  • 6:28
  • प्रकाशित: अगस्त 19, 2024

Mp Doctors Strike : कोलकाता ( kolkata ) Rape के बाद लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है वहीं भोपाल AIIMS के resident और UG के junior doctors की भी जारी है Central Protection Act लागू करने और कोलकाता की घटना के विरोध में सात दिनों से चल रही है . Doctors का कहना है की हर स्तर पर इस तरह की घटना का विरोध होना चाहिए। हमें खुलकर बात करनी होगी ये एक डॉक्टर की सुरक्षा की नहीं बल्कि हर महिला और बेटी की सुरक्षा की बात है.

संबंधित वीडियो