Collusion With Cyber Criminals: निलंबित एएसआई पवन रघुवंशी के घर से छापेमारी में सायबर ठगों से सांठ-गांठ से जुटाए 5 लाख पए बरामद किया गया है. एएसआई के पास से साइबर ठगी में इस्तेमाल हुआ एक लैपटॉप भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार एएसआई पर सटोरियों से भी मिलीभगत का आरोप लगा है.