Shocking Medical Case: मध्य प्रदेश(MP) के एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में महिला ने पेट में दर्द होने के बाद सीटी स्कैन(CT Scan) कराया तो वह दंग रह गई। सीटी स्कैन से मालूम चला दर्द का कारण उसके पेट में छुड़ा ऑपरेशन टूल था। बता दें कि 2 साल पहले ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में डॉक्टरों ने औजार छोड़ दिया। आइए इस मामले के बारे में विस्तार में जानते हैं।