भिंड (Bhind) में 7 दिन पहले पत्नी के साथ संबंध का अश्लील वीडियो बनाने से रोकने पर पति ने पत्नी की हत्या (Husband Kill Wife) कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने अब बड़ा खुलासा किया है. आरोपी पति पोर्न वीडियो देखने का आदी था. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की क्रोम ब्राउजर हिस्ट्री (Chrom Browser History) भी खंगाली. जांच में सामने आया कि आरोपी अश्लील साइट्स देखता था, सेक्स वर्धक दवाओं की जानकारी सर्च करता था और सेक्स टाइम बढ़ाने के तरीके भी खोजता था. इतना ही नहीं, वह कॉल डिलीट करने के तरीके भी यूट्यूब (YouTube) और इंस्टाग्राम (Instagram)पर देखता था.