मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले के एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक 44 साल की महिला के पेट में दो साल तक सर्जिकल कैंची रही। ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में 2022 में हुए एक ऑपरेशन के बाद से ही कमला बाई को पेट दर्द की शिकायत थी। कई डॉक्टरों को दिखाने और जांच करवाने के बाद भी दर्द का कारण पता नहीं चल पा रहा था। आखिरकार भिंड जिला अस्पताल में हुए CT स्कैन से पता चला कि उसके पेट में सर्जिकल कैंची है। परिवार अब डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.