भिंड की पूजा ने किया कमाल, वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता

  • 6:43
  • प्रकाशित: मार्च 08, 2024
एशियन पैरा चैंपियनयशप (Asian Para Championships) की रजत पदक विजेता खिलाड़ी पूजा ओझा (Pooja Ojha) को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार (सर्वश्रेष्‍ठ दिव्‍यांगजन श्रेणी खेल) के लिए चयनित किया गया है. यह सम्‍मान समारोह तीन दिसंबर को नई दिल्‍ली में आयोजित होगा. पूजा (Pooja Ojha) ने कोच मयंक ठाकुर के मार्गदर्शन में कनाडा में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीता था.

संबंधित वीडियो