छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में किसानों की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से परेशान किसानों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर जमकर नारेबाजी की. नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चंदन झिरिया, उलसापुर, खमरिया, मऊ, तमा, बिटकुली सहित दर्जनों गांवों के किसानों ने बिजली की समस्या को लेकर कलेक्टोरेट का घेराव किया। बेमेतरा एक कृषि प्रधान जिला है, जहां अपर्याप्त बारिश के कारण धान की फसल खराब हो रही है. बोरवेल से महज दो-तीन घंटे बिजली मिलने से खेतों की सिंचाई में भारी परेशानी हो रही है.