मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने बेमेतरा (Bemetra) में दीन दयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषक मजदूर कल्याण योजना का वर्चुअल शुभारंभ किया. इस अवसर पर विभिन्न ब्लॉकों से आए हितग्राहियों को सम्मानित किया गया. स्थानीय विधायक दीपेश साहू ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना हमारी सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने सभी लाभार्थियों को बधाई दी.