Dhamtari में Search Opration पर निकले DRG जवानों पर भालूओं ने किया Attcak, देखिए Video | CG News

  • 4:55
  • प्रकाशित: जुलाई 23, 2025

CG News: धमतरी जिले के नगरी ब्लाक के खल्लारी थाना इलाके के फरसगांव के पास बिरनासील्ली गांव के जंगल में दो जवानों पर 4 खूंखार भालुओं ने हमला कर घायल कर दिया हमले के बाद दोनों जवानों को नगरी के सामुदायिक अस्पताल लाया गया. जहां से दोनों जवानों को गरियाबंद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि, गरियाबंद डीआरजी के जवान नक्सल सर्चिंग पर निकले थे. वहीं सर्चिंग करते वक्त अचानक भालुओं ने हमला कर दिया. #breakingnews #chhattisgarhnews #drg #beer #viralvideo

संबंधित वीडियो