Bear Attack: Kawardha में भालू के हमले में घायल लोगों से मिले Deputy CM Vijay Sharma

Kawardha Bear Attack: कबीरधाम जिले के ग्राम थुवापानी के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ाई के दौरान ग्रामीणों पर दो भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिससे चार ग्रामीण घायल हो गए। इन घायलों का उपचार कवर्धा जिला अस्पताल में किया जा रहा है। घायलों में ग्राम बाघूटोला निवासी सुखराम पटेल, उमेंद पटेल, ग्राम चिखली निवासी फूल बाई और ग्राम दियाबार निवासी राजमती शामिल हैं। #kawardhanews #bear #crimenews #chhattisgarh #breakingnews #chhattisgarhnews

संबंधित वीडियो