CG Top News: बलौदा बाजार जिले में कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने रैली निकाली है. बता दे कि 11 सूत्रीय मांग को लेकर गार्डन चौक से ये रैली निकाली गई है. फेडरेशन ने महंगाई भत्ता बढ़ाने, एरियर दिए जाने और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है. फेडरेशन ने नायब तहसीलदार को सीएम और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. #breakingnews #chhattisgarhnews #samvidakarmchari #samvidakarmi #mpcg #ndtvmpcg