बलौदा बाजार (Baloda Bazaar) में पोहा मिलर्स से एक करोड़ सत्तर लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने दो आरोपियों, प्रीतम मंदानी और एस बनानी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पोहा मिलर्स से 429 टन पोहा खरीदा था लेकिन उसका भुगतान नहीं किया. इसके बजाय उन्होंने इस रकम को शेयर बाजार में निवेश कर दिया.