छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले की वीर भूमि सोनाखान पर बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के पहले शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर उनको याद किया. उनके स्मारक पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने 101.44 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इसमें 75,55,05000 रुपये के 88 कार्यों का लोकार्पण और 25,89,48000 रुपये के 31 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.