Success Story: मेहनत, लगन और संकल्प से सफलता की कहानी लिखी जाती है — यह साबित किया है बालोद जिले के अर्जुंदा टिकरी निवासी धर्मेश कुमार देशमुख ने. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले धर्मेश ने UPSC जियोलॉजिस्ट एग्जाम 2025 में देशभर में 10वां स्थान हासिल कर न केवल अपने माता-पिता, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है. यह उपलब्धि न केवल धर्मेश देशमुख की व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि बालोद जिले और पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण है, जो यह संदेश देती है कि गांव और किसान परिवार से निकलने वाले युवा भी अपने सपनों को मेहनत और लगन से साकार कर सकते हैं.