Balod News : किसान बेटी Veena बनीं lieutenant, किया क्षेत्र का नाम रोशन

  • 5:01
  • प्रकाशित: दिसम्बर 31, 2024

कहते हैं ‘अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने में लग जाती है’ ऐसा ही हुआ वीणा साहू (Veena Sahu) के साथ. बालोद जिले के जमरूवा गांव के रहने वाले किसान चेतन साहू की बेटी वीणा साहू ने मिलिट्री में जाने का जो सपना देखा था, वह पूरा हो गया है. उन्होंने जीवन के बड़े मुकाम को हासिल कर लिया. अब वो मिलिट्री अस्पताल अंबाला में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्य कर रही है. देश के जवानों और उनके परिवारवालो को स्वास्थ्य सुविधाएं दे रही है. वीणा साहू तीन माह की ड्यूटी के बाद छुट्टियों में घर आई तो पूरे गांव ने उसका स्वागत किया. 

संबंधित वीडियो