बालोद: धान खरीदी में शॉर्टेज का मामला, 5 करोड़ का धान हुआ काम

Paddy Production: समर्थन मूल्य पर धान (Paddy) खरीदी समाप्त हुए .लेकिन जिले के कुछ खरीदी केंद्रों में धान का उठाव बाकी है. दूसरी ओर इस साल धान शॉर्टेज (Shortage) नहीं होने की बात कही गई थी लेकिन इस बार जिले के 113 केंद्रों में 24 हजार क्विंटल धान (Paddy) का शॉर्टेज हुआ है. इसकी कीमत भी लगभग 5 करोड़ है.

संबंधित वीडियो