Balaghat: बालाघाट के ग्रामीण अंचलों में बसंत ऋतु के आते ही प्रकृति की सुंदरता निखर जाती है. यहां के मिश्रित वनों में कई तरह के पेड़ों पर फूल और फल लगते हैं, जो पर्यावरण के लिए तो महत्वपूर्ण होते ही हैं, साथ ही ग्रामीणों के लिए आंशिक आय का साधन भी बनते हैं. इसे पीला सोना भी कहा जाता है. खेती के ऑफ सीजन में यह ग्रामीणों को अतिरिक्त आय प्रदान करता है. दरअसल, यह महुआ है, जिसकी महक और उपयोगिता दूर-दूर तक फैली हुई है. #balaghat #mahua #farmers #mpfarmers #breakingnews #madhyapradesh #madhucalongifolia