Balaghat News: बालाघाट के लालबर्रा तहसील में आने वाले खुरपूड़ी गांव में कहने के लिए बच्चों के लिए सरकार स्कूल तो हैं. लेकिन यह स्कूल जर्जर हालत में चल रहा है. यहां के शासकीय माध्यमिक शाला में तीन कमरों की छत पूरी तरह से टूट चुकी है. कभी भी कोई हादसा हो सकता है. स्कूल के दफ्तर की छत का भी प्लास्टर गिर रहा है. ऐसे में छात्रों के साथ साथ दफ्तर भी बाहर लग रहा है. आपको बता दें कि यह स्कूल साल 2012 बना था . लेकिन महज 13 साल में इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठे लगे हैं. फर्श पर गड्ढे बन गए हैं. बारिश में हालात और बिगड़ जाते हैं.. हर दिन डर लगा रहता है कि कहीं कोई हादसा न हो जाए.