Hunting the Goats: बालाघाट (Balaghat) जिले से एक अजीबो-गरीब हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नैतरा गांव (Naitara Village) के लोगों की रातों की नींद उड़ी हुई है. लोग काफी दहशत में जीने को मजबूर हैं. बता दें कि गांव में पिछले एक महीने में 60 बकरियों की मौत हो चुकी है. इन सबमें हैरान करने वाली बात यह है कि इन बकरियों के शरीर से खून गायब मिलता है और मांस सही रहता है. इस अजीब घटना से लोगों में काफी डर का माहौल भी बना हुआ है. ग्रामीण रात के अंधेरे में यहां पर पहरा देते हैं फिर भी कोई रहस्मयी उनकी बकरियों का खून चूसकर गायब हो जाता है.