Kuno National Park से आई बुरी खबर, नामीबिया के चीते पवन की मौत

  • 3:46
  • प्रकाशित: अगस्त 27, 2024

Cheetah Death in Kuno : मध्य प्रदेश (MP) के कूनो से एक दुखद खबर सामने आई है. श्योपुर के नेशनल पार्क (National Park) में एक और चीते की मौत हो गई. पवन नाम के इस चीते का शव जंगल की उफनते नाले पड़ा मिला. पानी में डूबने से पवन की मौत की आशंका जाती जा रही है. बता दें कि इस नर चीता को नामीबिया से लाया गया था.

संबंधित वीडियो