छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) के हरदी ग्राम में पक्की सड़क नहीं होने से लोगों की समस्याएं बढ़ गई है। लिहाजा ग्रामीण, सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। सड़क नहीं होने के कारण डायल 112 और एंबुलेंस गाड़ी, गांव के अंदर नहीं जा पाती है। मरीज को ग्रामीण, खाट पर उठाकर गांव से बाहर लाते हैं। सड़क नहीं होने से स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में ये तमाम तस्वीरें प्रशासन के मुद्दों की पोल खोलती नज़र आ रही है।