SSP ऑफिस के बाबू ने कर दिया 71 लाख का घपला, ऐसे खुला राज़!

  • 1:04
  • प्रकाशित: फ़रवरी 07, 2024
ग्वालियर (Gwalior) में घोटाले की खबर सामने आई है. जहां SSP ऑफिस के बाबू ने 71 लाख का घोटाला किया है. ट्रेजरी (Treasury) से जुड़े अफसरों ने बताया कि SSP ऑफिस के 2018 से जुलाई 2023 के बीच के बिल भुगतान की जांच मुख्यालय ने की. जिसमें पाया गया कि यहां 77 खातों में 71 लाख रुपये का संदिग्ध भुगतान (Suspicious payment) किया गया है.

संबंधित वीडियो