Ayushman Card: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 1984 में हुए भोपाल गैस कांड (Bhopal Gas Tragedy) का दंश आजतक लोग झेल रहे है, जो गैस लीक के वक्त थे उनको आज भी स्वास्थ्य सम्बन्धी शिकयतें हैं, यहाँ तक की गैस ने उनके परिवार को भी बर्बाद कर के रख दिया है,1984 गैस लीक कांड हादसे में करीब 15 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई. आज भी साढ़े तीन लाख से ज़्यादा गैस पीड़ित इससे प्रभावित हैं, लेकिन इस गैस पीड़ितों की बीमारियों का इलाज उन्हें नहीं मिल पा रहा है. भोपाल गैस त्रासदी के लाखों पीड़ितों को आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) का लाभ नहीं मिल पा रहा है. हज़ारों ने आवेदन दिए हैं, लेकिन अब तक कार्ड नहीं बने हैं. आइए देखिए NDTV की ये खास रिपोर्ट.