अशोकनगर (Ashoknagar) से एक बड़ी खबर है, जहां सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है. चंदेरी ब्लॉक (Chanderi Block) के प्राथमिक विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र के पास खुले बोरवेल बच्चों के लिए खतरा बने हुए हैं. कलेक्टर ने पहले ही बोरवेल बंद करने के आदेश दिए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. छोटे बच्चे खुले बोरवेल के पास पढ़ाई कर रहे हैं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है. एनडीटीवी की ग्राउंड रिपोर्ट के बाद यह सवाल उठता है कि जिम्मेदार अधिकारियों पर क्या कार्रवाई की जाएगी. अब देखना है कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाएगा.