अशोकनगर (Ashoknagar) में खाद की भारी किल्लत से किसान परेशान. बंद खाद गोदाम के बाहर ग्रामीण और कांग्रेस विधायक हरि बाबू राय (Congress MLA Hari Babu Rai) धरने पर बैठे हैं. दोपहर 12 बजे तक गोदाम न खुलने से किसानों का गुस्सा भड़क गया है. विधायक ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और आंदोलन की चेतावनी भी दी है.