Apple Phone Container Loot: Mobile theft worth crores falls on police officers!

  • 3:46
  • प्रकाशित: अगस्त 31, 2024

 

हैदराबाद (Hyderabad) से उत्तर भारत के लिए एप्पल (Apple) कंपनी के मोबाइल की खेप लेकर निकले एक ट्रक को हाईवे के लुटेरों ने नागपुर-झांसी हाईवे-44 पर हाईजैक कर लूट लिया है। हाईवे लुटेरों ने करीब 12 करोड़ के मोबाइल लूट लिए। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने ट्रक के सुरक्षागार्डों के साथ मिलकर ड्राइवर को बेहोश कर दिया। इसके बाद लखनादौन-सागर के बीच हाईवे पर वारदात को अंजाम दिया है। मामले में दो हफ्ते तक एफआईआर न लिखने पर सागर जिले के बांदरी थाना प्रभारी सहित अन्य स्टाफ पर कार्रवाई की गाज भी गिरी है.

संबंधित वीडियो