B.Ed Teacher Protest: छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) में बीएड और डीएलएड शिक्षकों के नियुक्ति विवाद पर कोर्ट का आदेश आया था। उस आदेश के बाद अब प्राइमरी में पदस्थ बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की नौकरी पर संकट खड़ा हो गया है। उनकी नौकरी कभी भी जा सकती है। ऐसे में अब सहायक शिक्षक उन्हें यथावत रखने की मांग कर रहे हैं. #TeacherDispute, #CourtOrder, #BEDTeachers, #PrimaryTeachers, #JobCrisis, #EducationNews, #TeacherProtest, #EmploymentIssues, #BreakingNews