APAAR Registration: APAAR ID बनाने में Aadhar और Internet बनी बड़ी बाधा

  • 7:03
  • प्रकाशित: दिसम्बर 16, 2024

Madhya Pradesh News: आगर-मालवा में अपार रजिस्ट्रेशन में आ रही बाधाओं पर जिला शिक्षा अधिकारी आरसी खंदार ने बताया कि आगर जिले में कुल छात्र संख्या 1 लाख 15 हजार 563 है, जिसमें अभी तक कुल 11 हजार 740 बच्चो की अपार आईडी बन पाई है, जो कुछ छात्रों का महज 10 फीसदी है. वहीं, प्री प्राइमरी में 13 हजार 315 में से मात्र 114 की अपार आईडी बन सकी है.

संबंधित वीडियो