अनूपपुर (Anuppur) जिले के जैतहरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बकही में नल जल योजना ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई है. पंचायत में 421 नल कनेक्शन हैं, लेकिन 18 पाइप लाइनों में से सिर्फ 2 सक्रिय हैं. महज 50 घरों में गंदा और बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है. इससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ रही है और कई लोगों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त जैसी बीमारियां हो रही हैं.