Dantewada News: नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का एक्शन जारी है.. ताजा मामला दंतेवाड़ा का है.. यहां पर CRPF मालेवाही और जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए.. नक्सली लीडर आनंद सुदर्शन करटम का स्मारक ध्वस्त करर दिया.. नक्सली शहीदी सप्ताह के दौरान ये तीसरा स्मारक है, जिसे ध्वस्त किया गया है.. इससे पहले प्लाटून 16 के डिप्टी कमांडर रामसू, जयमन और महिला नक्सली लीडर सनिता का स्मारक ध्वस्त किया गया था..