छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से अलग होकर बने मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में बुधवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली. दरअसल, यहां पुलिस ने मदनवाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत बंडा पहाड़ रेत गांव के पास हुए मुठभेड़ में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया. इसमें स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर विजय रेड्डी और लोकेश सलामे डिविजनल कमेटी सचिव को मार गिराया गया. दरअसल, यहां पुलिस की ओर से चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान यह सफलता मिली. मुठभेड़ के नक्सलियों के ठिकानों से बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य भी पुलिस ने बरामद करने का दावा किया है.