छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार को सुरक्षाबलों ने एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के बड़े मंसूबों को नाकाम कर दिया। सुरक्षा बलों ने एक साथ 8 आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद कीं, जिनका कुल वजन 40 किलो था। ये आईईडी जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से प्लांट की गई थीं। बीजापुर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक आईईडी का वजन 5 किलो था। सुरक्षाबलों की बीडीएस टीम ने समय रहते इन्हें डिफ्यूज कर बड़ी घटना को टाल दिया.