Anti Naxal Operation: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा पर एमपी की स्पेशल नक्सल-विरोधी हॉक फोर्स (Hawk Force) की बुधवार सुबह नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें हॉक फोर्स के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद हो गए. 40 वर्षीय जवान को मुठभेड़ में कई गोलियां लगी थीं. आशीष शर्मा को दो वीरता पदक मिले थे और उन्हें बारी-बारी से प्रमोशन मिला था. वह फरवरी 2025 में बालाघाट जिले के रौंदा जंगलों में हुई एक बड़ी मुठभेड़ का अहम हिस्सा थे, जिसमें तीन वांछित महिला अपराधियों को मार गिराया गया था.