मध्य प्रदेश से कॉर्पोरेट टूर पर थाईलैंड के फुकेट शहर गए दो युवाओं में से एक की समुंदर में डूबने से मौत हो गई, वहीं दूसरे को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बचा लिया है। मृतक सागर जिले के गढ़ाकोटा का रहने वाला बताया गया है, जबकि भोपाल में मेडिकल इक्विपमेंट कंपनी में कार्यरत था। जानकारी अनुसार बीच पर नहाते समय समुंदर की तेज लहरे उसे बहा ले गईं थी। #ThailandTragedy #CorporateTour #PhuketAccident #DrowningDeath #SagarNews #BhopalNews #IndianTourist #SeaAccident #TragicNews #MPNews