Asian Athletics Championships में Animesh Kujur ने किया कमाल, CM Sai ने दी बधाई

अनिमेष कुजूर (Animesh Kujur) ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 (Asian Athletics Championships 2025) में इतिहास रच दिया है, उन्होंने पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में 20.32 सेकंड का समय लेकर कांस्य पदक अपने नाम किया. यह न सिर्फ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, बल्कि भारत का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है. अनिमेष जशपुर के रहने वाले हैं और उनके पिता अमृत कुजूर डीएसपी ट्रैफिक हैं और मां रीना कुजूर पुलिस इंस्पेक्टर हैं. 

संबंधित वीडियो