एसडीईआरएफ और होमगार्ड की टीम द्वारा मड़ला थाना अंतर्गत पन्ना टाइगर रिजर्व में केन नदी में फंसी हथिनी अनारकली का सफल रेस्क्यू किया गया. कलेक्टर हरजिंदर सिंह की सूचना पर जिला सेनानी होम गार्ड शालिवाहन पांडेय के मार्गदर्शन में राहत दल बचाव कार्य के लिए रवाना हुआ.