Mahatari Vandan Yojana 20th Installment: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 4 अक्टूबर शनिवार को माई दंतेश्वरी की धरती जगदलपुर में आयोजित बस्तर दशहरा एवं मुरिया दरबार के मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाओं के बैंक खाते में 606 करोड़ 94 लाख रुपये की राशि अंतरित करेंगे. महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त की राशि का लाभ प्रदेश की 64,94,768 लाभार्थी महिलाओं को मिलेगा. #mahtarivandanayojana #amitshah #mahtarivandan #cmvishnu #chhattisgarhnews #chhattisgarh