मध्य प्रदेश के नीमच में सीआरपीएफ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे. यहां सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में परेड में शामिल हुए. फिर उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाया और देश में शांति-सुरक्षा के लिए अहम योगदान दे रही सीआरपीएफ की जमकर तारीफ भी की. इस मौके पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे.