केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार (25 दिसंबर, 2025) को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राज्य के हो रहे विकास को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को बीमारू प्रदेश की श्रेणी से हटाने का काम किया था. गृहमंत्री ने कहा कि अब मोहन यादव इसे आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं.