केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर (Jagdalpur) में अमर वाटिका में शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने शहीदों के बलिदान की सराहना की और नक्सलवाद के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार की रणनीतियों के बारे में भी चर्चा की. शाह ने शहीदों के परिवारों को उनकी क्षति की भरपाई के लिए सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्रों में विकास के कामों को गति देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करेगी.