केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार 13 अप्रैल को भोपाल दौरे पर रहेंगे. यहां वे सहकारिता सम्मेलन में शामिल होंगे. इस मौके पर NDDB और MPCDF के बीच MOU होगा. कार्यक्रम के लिए राजधानी में ट्रैफिक प्लान पूरी तरह बदल दिया गया है. सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक पुराने एयरपोर्ट से रवींद्र भवन तक और वीआईपी रोड, रोशनपुरा, लालघाटी, पॉलिटेक्निक चौराहा जैसे इलाकों में यातायात प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा इंदौर-उज्जैन से आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड तक ही जाएंगी, वहीं राजगढ़-ब्यावरा रूट की बसों के लिए नया डायवर्जन तय किया गया है. कई प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है.