Janani 108 Ambulance Accident in Betul: गर्भवती महिला को परिजन जननी 108 एंबुलेंस से बोरदेही अस्पताल ले जा रहे थे. तभी जननी 108 एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में नवजात की मौत हो गई, जबकि गर्भवती महिला घायल हो गई.