Ambikapur News: आम जनता को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा (health facility) के साथ निशुल्क दवा (free medicine) मिले इसके लिए तमाम सरकारी दावे किए जाते हैं. लेकिन क्या असल में लोगों को सस्ती दवाइयाँ मिल रही है? ये सरकारी दावे कितने खोखले हैं. आइए आपको अंबिकापुर से रोमी सिद्दीकी की खास रिपोर्ट दिखाते हैं.