Amazing Engineerings: मध्य प्रदेश रोड़ डेवलेपमेंट कार्पोरेशन के होनहार इंजीनियरों की निगरानी में काम कर रही एक ठेका कंपनी ने सड़क बनाने के दौरान एक हैंडपंप को बिना शिफ्ट किए सड़क बना दिए. मैहर जिले के रामनगर के जिगना से भैसरहा के बीच बनाया यह सड़क अब किसी बड़े सड़क हादसे को दावत दे रहा है.