Amarwada By Election 2024:अमरवाड़ा: बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह 3252 वोट से जीते

  • 2:15
  • प्रकाशित: जुलाई 13, 2024

 

अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव (Amarwada By Election ) में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह (Kamlesh Shah) 3252 वोटों से जीत दर्ज की है. शनिवार को हुए मतों की गिनती में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह को हराया. 17वें राउंड तक कांग्रेस के धीरन शाह लीड में बनाए हुए थे. हालांकि 18वें राउंड से बीजेपी ने लगातार बढ़त बनाई. बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कमलेश प्रताप शाह को 1,09,765 वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी के मोनिका शाह बट्टी को 25,0086 मतों से हराया था.

संबंधित वीडियो