सिंगरौली (Singrauli) के वीरान पहाड़ियों में स्थित बासी (Basi) गांव के बच्चों को अदाणी फॉउंडेशन शिक्षित (Adani Foundation) करेगा. सरई तहसील के घने जंगलों में बसा आदिवासियों के गांव बासी में अब बच्चे जंगल से लकड़ियां बीनने नहीं जाते. यहां के बच्चे अब हर दिन पढ़ाई करने जाते हैं और ये सबकुछ संभव अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से हो पाया है. बासी बेरदहा पंचायत का बासी गांव मुख्य सड़क से पांच किलो मीटर की दूरी पर स्थित है, जो दुर्गम पहाड़ी और घने जंगलों से घिरा है ये गांव बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर है, यहां तक पहुंचने के लिए पैदल चलना ही एकमात्र विकल्प है. बासी गांव में 22 आदिवीसी परिवार (Tribal Family) रहते हैं, जिनकी कुल आबादी 106 है बूंद-बूंद पानी के लिए भी लोगों को काफी संघर्षों का सामना करना पड़ता है. यहां दूर-दूर तक कोई सरकारी (Government) और प्राइवेट स्कूल (Private Schools) नहीं हैं. ऐसे में अदाणी फाउंडेशन ने सबसे पहले इस गांव के बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है.