Katni में Adani Foundation ने DAV ACC Public School की नई इमारत और विरासत भवन का किया उद्घाटन

  • 10:03
  • प्रकाशित: जुलाई 13, 2025

कटनी में अदाणी फाउंडेशन की ओर से संचालित डीएवी एसीसी पब्लिक स्कूल कैमोर की नई इमारत और विरासत भवन 'कल्पशिला' का उद्घाटन किया गया...नई इमारत और विरासत भवन का उद्घाटन अदाणी सीमेंट बिजनेस के सीईओ विनोद बहेती ने किया.. इस मौके पर अंबुजा सीमेंट, एसीसी, ओरिएंट एवं सांघी सीमेंट बिजनेस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्य भी मौजद रहे...समारोह की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तिलक वंदन से किया गया.. इसके बाद मध्य प्रदेश के आंचलिक लोकनृत्य की प्रस्तुति पेश की गई...कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने कल्पशिला का भ्रमण करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य की दिशा में पौधारोपण किया..साथ ही बच्चों की ओर से लगाये गए प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया #madhyapradeshnews #katni #adanifoundation #madhyapradesh #latestnewsinhindi

संबंधित वीडियो