Actor Ajaz Khan: गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद भड़काऊ वीडियो डालने पर फिल्म अभिनेता एजाज खान के खिलाफ इंदौर क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की है. एजाज खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर यह आरोप लगाया था कि सलमान लाला को मुस्लिम होने की वजह से मौत के घाट उतारा गया. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए मंगलवार शाम केस दर्ज कर लिया. बताया जा रहा है कि एजाज खान ने पिछले दिनों गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था. उस वीडियो में उन्होंने कुछ आपत्तिजनक चीजों का जिक्र किया था. #GangsterSalmanLalaDeath #ganstersalmanlala #ajazkhan #salmanlala #IndoreCrimeNews #MysteriousDeath #CrimeBranchEncounter #UnderworldNews #indorenews #breakingnews #madhyapradeshnews